Advertisement

नववर्ष : महाकाल मंदिर में आया रिकॉर्ड तोड़ दान

भेंट पात्र, दान रसीद और चढ़ावे की गिनती अभी बाकी है….

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन।नए साल के पहले दिन विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में देशभर से उमड़े श्रद्धालुओं ने दान का एक नया रिकॉर्ड बनाया हैं। इसी आस्था के सैलाब ने बाबा महाकाल के खजाने को पिछले वर्षों की तुलना में दोगुनी तेजी से भर दिया। नए साल के पहले दिन करीब 42 लाख रुपए का दान मंदिर में आया है। इसमें लड्डू प्रसाद, शीघ्र दर्शन टिकट से प्राप्त हुई राशि भी शामिल है।

बता दें कि बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने जिस तरह से दान देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ठीक उसी तरह से महाकालेश्वर मंदिर समिति ने भी श्रद्धालुओं की व्यवस्था का ध्यान रखा है। मंदिर में आने वाले किसी भी श्रद्धालुओं को दर्शन करने में पिछले एक सप्ताह से कोई भी परेशानी नहीं आई है।

Advertisement

हालांकि, समिति को दर्शन व्यवस्था अच्छी तरह बनाने के लिए मशक्कत जरूर करनी पड़ी क्योंकि नए साल की छुटियों के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे। ऐसे में जो व्यवस्था उपलब्ध थी उसी से बेहतर तरीके से श्रद्धालुओं को दर्शन कराए गए। मंदिर समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जनवरी को देशभर से करीब साढ़े पांच लाख श्रद्धालु महाकाल मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे।

सभी ने भगवान महाकाल के दर्शन लाभ लिए। इस दौरान मंदिर समिति के लड्डू-प्रसाद के विभिन्न काउंटरों से 70 क्विंटल लड्डू प्रसाद का विक्रय हुआ है। इससे करीब 25 लाख से अधिक की राशि प्राप्त की है। वहीं 250 रूपए शीघ्र दर्शन टिकट के माध्यम से करीब 17 लाख रुपए प्राप्त हुए। इससे मंदिर समिति को कुल 42 लाख रुपए का प्राप्त हुए हंै। हालांकि अभी मंदिर में जगह-जगह लगी भेंट पेटियां और दान रसीद से हुए दान के आकडें़ आना शेष हैं।

Advertisement

पिछले दो वर्ष का आंकड़ा ब्रेक

श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति को इस वर्ष एक ही दिन में लड्डू प्रसाद और शीघ्र दर्शन टिकट से जो आय हुई है। उससे दो वर्ष के रिकॉर्ड ब्रेक हुए हैं। जहां वर्ष 2021 में कोरोना प्रतिबंध के कारण मंदिर की आय प्रभावित हुई थी। वहीं इसके पहले वर्ष 2020 में 1 जनवरी को सभी प्रकल्प जिसमें प्रसाद, दर्शन टिकट, दान राशि, चांदी के सिक्के की बिक्री और भेंट पेटी से कुल आय 23 लाख 9 हजार 409 रूपए हुई थी। जबकि इस वर्ष की एक दिन की आय बीते दो वर्ष में दोगुनी हुई है।

5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

महाकालेश्वर मंदिर में नववर्ष के पहले दिन आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। महाकाल लोक से बैरिकेडिंग में बदलाव कर श्रद्धालुओं को बिना रुकावट सीधे लाइनों में जाने की व्यवस्था की गई थी। जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु कम समय में दर्शन कर सके। एक जनवरी को सुबह ६ बजे से शाम ७ बजे तक 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने महाकाल मंदिर में दर्शन किए।

Related Articles