कोरोना महामारी से दुनिया भर में जंग अभी जारी है. इस बीच भारत में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है.
पिछले 24 घंटे में 3,205 नए कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 30 लाख 88 हजार 118 हो गई है.
24 घंटे में 31 नए कोविड से संबंधित मौतें भी दर्ज की गईं. जिसके बाद देशभर में कोरोना की वजह से कुल मौतों की संख्या 5 लाख 23 हजार 920 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 19,509 पहुंच गई है.