हाल ही में टीवी जगत से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। पॉपुलर एक्टर और मिमिक्री आर्टिस्ट फिरोज खान का निधन हो गया है। फिरोज कई सीरियल्स में काम कर चुके हैं।
इतना ही नहीं, अमिताभ बच्चन के हमशक्ल बनकर भी उन्होंने खूब नाम कमाया। भाबी जी घर पर है और शक्तिमान जैसे सीरियल्स में भी फिरोज काम कर चुके हैं। वे पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश के बदाऊं में रह रहे थे। 23 मई को सुबह एक्टर ने बदाऊं में आखिरी सांस ली।बताया जा रहा है कि फिरोज खान का निधन हार्ट अटैक से हुआ है।
बदाऊं क्लब के सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने इस बात की जानकारी दी है कि एक्टर 4 मई को मतदाता महोत्सव में परफॉर्मेंस देने गए थे। बता दें कि फिरोज ने छोटे पर्दे पर काफी नाम कमाया था।
उन्हें कई कॉमेडी शोज में भी देखा गया। भाबी जी घर पर है, हप्पू की उलटन पलटन, साहिब बीवी और बाॅस, शक्तिमान, जीजा छत पर है जैसे सीरियल्स से उन्हें फेम मिली। उन्होंने म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। पॉपुलर सॉन्ग थोड़ी सी तू लिफ्ट करा दे में भी फिरोज खान, अदनान सामी के साथ नजर आए थे।