महाकाल वाणिज्य केंद्र में महापौर चौपाटी का विरोध
हाकर्स जोन से क्षेत्र का माहौल खराब होगा-रहवासी
अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।शहर में विभिन्न स्थानों पर इधर-उधर ठेले-गुमटियां लगाने के साथ सडुक किनारे बैठक व्यापार करने वालों को निर्धारित स्थान आवंटित करने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा हाकर्स झोन (महापौर चौपाटी) प्लानिंग पर काम किया जा रहा है। इसे लेकर शहर में एक बार फिर राजनीति शुरू हो गई है। महाकाल वाणिज्य केंद्र में महापौर चौपाटी का विरोध किया जा रहा है।
महाकाल वाणिज्य केंद्र सेक्टर-सी शुभम मांगलिक परिसर के सामने नगर निगम द्वारा हाकर्स झोन (महापौर चौपाटी) प्रस्तावित की गई है। क्षेत्र के नागरिकों द्वारा इसका विरोध किया गया है।
क्षेत्र के नागरिक और सक्रिय सनातन सामाजिक सेवा के अध्यक्ष ओम नाहटा ने बताया कि समिति की ओर महापौर चौपाटी के विरोध में नगर निगम को पत्र भी लिखा जा चुका है। इसके साथ आगे की विरोध रणनीति बनाने के लिए रविवार को नागरिकों की बैठक अशोक वन उद्यान में रखी गई। इसमें एकजुटता के साथ महापौर चौपाटी की आपत्ति पर चर्चा की गई
यह कहना है नागरिकों का….
क्षेत्र नागरिकों का कहना है की नगर निगम द्वारा महाकाल वाणिज्य केंद्र में सड़क पर सब्जी,फल,खाद्य पदार्थों सहित अन्य सहित अन्य ठेले-फेरी,सड़क पर छोटे व्यापारियों के लिए महापौर चौपाटी की जा रही हैं। इसके निर्माण क्षेत्र में आसामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। क्षेत्र शांति भंग होगी।
नागरिकों के भ्रमण में परेशान होगी। नागरिक हेमराज टटवाल,धीरेंद्र शर्मा,राजकुमार जैन,नारायण राव,बैजनाथ राव के अनुसार नगर निगम के अधिकारियों द्वारा इलाके में हाकर्स जोन बनाने के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। हाकर्स जोन से क्षेत्र का माहौल खराब होगा।
रहवासियों का कहना है कि हाकर्स जोन से क्षेत्र का माहौल खराब होगा। कुछ साल पहले तक कॉसमॉस मॉल के सामने गिने-चुने ठेले वाले ही सड़क किनारे व्यापार करते थे. धीरे-धीरे एक दूसरे के देखा देखी कई ठेले वाले आ गए और सड़क पर कब्जा करने लगे। सड़क पर दुकानें लगने के कारण आए दिन जाम की स्थिति तो निर्मित होती ही है, साथ ही विवाद भी होता रहता है। क्षेत्र का माहौल खराब होता है। महापौर चौपाटी बनने से उक्त स्थिति महाकाल वाणिज्य केंद्र में बनेगी। नागरिकों द्वारा इसलिए ही महाकाल वाणिज्य केंद्र सेक्टर-सी शुभम मांगलिक परिसर के सामने महापौर चौपाटी का विरोध किया जा रहा है।