इंदौर के आर्किटेक्ट ने बनाई योजना
नानाखेड़ा में 36 दुकानों के मार्केट के लिए 9.37 करोड़ का लगा टेंडर
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:नानाखेड़ा में इंदौर के 56 मार्केट जैसा 36 दुकानों का मार्केट बनाने के लिए उज्जैन विकास प्राधिकरण ने 9.37 करोड़ रुपए का टेंडर लगा दिया है। इसके खुलने पर निर्माण एजेंसी तय की जाएगी। टेंडर मंजूर होने के बाद इसका काम शुरू हो सकेगा।
इंदौर के 56 मार्केट से सुंदर बनाने के लिए इंदौर के ही एक आर्किटेक्ट ने सुंदर योजना तैयार की है। इसका प्रवेश द्वार गोलाकार होगा। हालांकि दो प्रवेश द्वार होंगे। मुख्य द्वार आकर्षक होगा।
यूडीए अध्यक्ष श्याम बंसल के ड्रीम प्रोजेक्ट में यह शामिल है। यूडीए प्रशासन ने इसके लिए इंदौर की एक आर्किटेक्ट को इसकी योजना बनाने की जिम्मेदारी दी है। जल्द ही यह टेंडर खुल जाएगा।
इसके बाद इसे बनाने का ठेका दिया जाएगा। नानाखेड़ा में बस स्टैंड के पास ही इसे खाली जमीन पर बनाने की योजना है। इसमें 36 दुकानों के अलावा बैठने के लिए आधुनिक कुर्सियां और ग्रीनरी विकसित की जाएगी। बीच का एरिया ओपन होगा। 15 अन्य ठेले भी होंगे जहां लोग लजीज चाट आदि खाने का लुत्फ ले सकेंगे।
36 दुकानों का मार्केट बनाने के लिए प्रोजेक्ट तैयार हो गया है। इसका टेंडर भी लगा दिया गया है। जल्द ही इसे बनाने की कोशिश कर रहे। श्याम बंसल, यूडीए अध्यक्ष