उज्जैन। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में सरकार बनने पर कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना के जरिए महिलाओं को हर माह 1500 रुपये राशि देने की घोषणा की है। इसके फार्म अभी से भराए जा रहे है। बीते दिन जनपद पंचायत की बैठक हुई। जिसमें जनपद पंचायत प्रतिनिधियों को भी घर-घर जाकर फार्म भरने की जवाबदारी दी गई।
जनपद पंचायत उज्जैन की बैठक सोमवार को आयोजित हुई। बैठक में कांग्रेस समर्थित उज्जैन दक्षिण विधानसभा के जनपद सदस्य, पूर्व जनपद सदस्य, सरपंच, पूर्व सरपंच मौजूद रहे।
सभी को महिला सम्मान योजना के फार्म प्रदान किये गये जो अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर योजना की जानकारी हर परिवार को देंगे तथा फार्म भरवाएंगे। बैठक पूर्व जनपद सदस्य पूरालाल पटेल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सदस्यों को बताया गया कि बढ़ती हुई महंगाई के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आम आदमी को राहत देने वाली घोषणा की है।