Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
बड़ा हादसा…नाव पलटने से 21 लोगों की मौत
Sunday, October 1, 2023
Homeदेशबड़ा हादसा…नाव पलटने से 21 लोगों की मौत

बड़ा हादसा…नाव पलटने से 21 लोगों की मौत

नाव पलटने से 21 लोगों की मौत

नई दिल्ली: केरल के मलप्पुरम के तनूर में एक नाव पलटने से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नाव में लगभग 40 लोग सवार थे. बाकी लोगों के लिए तलाश जारी है. एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान चला रही है. क्षेत्रीय अग्निशमन अधिकारी शिजू केके ने बताया कि अब तक 21 लाशों को पानी से निकाला गया है. घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था, जो अब तक जारी है.

पानी में लोगों की तलाश की जा रही है.शिजू केके ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘नाव में कुल कितने लोग सवार थे, इसका सटीक आंकड़ा नहीं मिला है.

नाव पर 40 लोगों के सवार होने की जानकारी है. अभी यह आंकड़ा और बढ़ सकता है क्योंकि कुछ लोगों के दलदल में फंसे होने की संभावना है.’घटना के तुरंत बाद केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने आधी रात को इमरजेंसी मीटिंग बुलाई और अधिकारियों को घायल लोगों का बेहतर इलाज कराने का निर्देश दिया.

साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने मृतकों का जल्द से जल्द पोस्टमार्टम कराने का भी निर्देश दिया. मंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि सुबह 6 बजे से मृतकों को पोस्टमार्टम शुरू हो जाना चाहिए.वहीं केरल के मंत्री वी अब्दुल रहमान ने भी घटना की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिया. मंत्री ने भी 21 लोगों की मौत की पुष्टि की.

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर