Friday, September 29, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीनासिक से आकर 100 से अधिक लोग कल शिप्रा में करेंगे श्रमदान

नासिक से आकर 100 से अधिक लोग कल शिप्रा में करेंगे श्रमदान

क्षत्रिय मराठा समाज कर रहा आयोजन, निमंत्रण दिए

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन रविवार को शिप्रा तट स्थित रामघाट पर नासिक महाराष्ट्र से आकर 110 लोगों का दल श्रमदान करेगा। महामंडलेश्वर शांतिगिरि महाराज के आदेश पर क्षत्रिय मराठा समाज के यह लोग नि:स्वार्थ भाव से यह कार्य करने आ रहे है। इनके ठहरने की व्यवस्था क्षत्रिय मराठा समाज के सभागृह में की जा रही है।

क्षत्रिय मराठा समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि स्वामी मोनगिरि महाराज के उत्तराधिकारी महामंडलेश्वर स्वामी शांतिगिरि महाराज के आदेश से श्री क्षत्रिय मराठा समाज के 110 समाजजन नासिक से 4 जून को श्रम दान करने शहर आयेंगे और क्षत्रिय मराठा समाज के सभा गृह में रुकेंगे। श्रमदान कार्यक्रम का उद्घाटन उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, महापौर मुकेश टटवाल करेंगे।

इस अवसर पर जयवंत ठाकरे, संतोष दिवटे, दिलीप सोनवाने, अनिल जाधव, चंद्रकांत अमृतकर, राजहंस गायकवाड़, रंजित राव स्पकाले ने समाजजन से अनुरोध किया है कि वे रामघाट पर रविवार प्रात: 8 बजे से शाम 5 बजे तक आकर नासिक से आये अथितियों का हाथ बटाएं और स्वेच्छा से स्वच्छ भारत अभियान में समय देकर श्रमदान करें।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर