निगम सम्मेलन में पार्षद के प्रस्ताव पर तकरार…

निगम सम्मेलन में पार्षद के प्रस्ताव पर तकरार… चंद्रयान की सफलता पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित…

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कांग्रेस पार्षद उठकर चले गए

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:नगर निगम का स्थगित सम्मलेन मंगलवार को दोबारा हुआ। इस सम्मेलन से कांग्रेस के पार्षद दूर रहे। विपक्ष के नेता रवि राय भी सम्मेलन में उपस्थित नहीं हुए। शुरुआत में पार्षद गब्बर भाटी ने पार्षद पति का मामला उठाया। अन्य पार्षद ने जातिसूचक शब्द के उपयोग पर नाराजी जताई।

सम्मेलन शुरू करने की घोषणा कर अध्यक्ष कलावती यादव ने कहा पहले जब सम्मेलन स्थगित किया था, तब विपक्ष धरने पर था, किसी की बात सुन नहीं रहे थे। विपक्ष का अपना कर्तव्य है, धर्म है। मुझे निष्पक्ष रहना है। सभी अच्छे उदहारण सामने रखकर चलें। पार्षद गब्बर भाटी ने एक फोटोकॉपी दिखाते हुए कहा ऐसे पार्षद पतियों पर कार्रवाई होनी चाहिए जो सफाईकर्मी से 50 हजार मांगते हैं।

पार्षद जितेंद्र कुवाल ने बाद में कहा जातिसूचक शब्दों का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। सम्मेलन में एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी ने चंद्रयान की सफलता पर धन्यवाद का प्रस्ताव रखा। इसे भाजपा ने धवनिमत से पारित किया लेकिन विपक्ष के पार्षद उठकर चले गए। एमआईसी सदस्य रजत मेहता ने कहा चंद्रयान की सफलता के प्रस्ताव पर विपक्ष के नेता के भी हस्ताक्षर हैं लेकिन वे उपस्थित नहीं और जो आए वे उठकर चले गए।

यह उचित नहीं। भारत की कामयाबी को देख नहीं पा रहे। इसके पहले एमआईसी सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर ने भी चंद्रयान की सफलता पर वैज्ञानिकों को बधाई दी।

वेतन और जलपान नहीं

अध्यक्ष कलावती यादव ने कहा आज स्थगित सम्मेलन हो रहा है तथा कोई कामकाज नहीं हो रहा है। इस कारण न किसी को अतिरिक्त वेतन भत्ता मिलेगा न कोई आज जलपान करेगा ताकि निगम पर अतिरिक्त भार न पड़े।

निगम सम्मेलन….

यह उचित नहीं। भारत की कामयाबी को देख नहीं पा रहे। इसके पहले एमआईसी सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर ने भी चंद्रयान की सफलता पर वैज्ञानिकों को बधाई दी।

सम्मेलन में एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, प्रकाश शर्मा, डॉ. योगेश्वरी राठौर, रजत मेहता, सत्यनारायण चौहान, कैलाश प्रजापत, पार्षद हेमंत गेहलोत, गब्बर भाटी, निगमायुक्त रौशन कुमार सिंह, स्मार्टसिटी सीईओ आशीष पाठक, अपर आयुक्त आदित्य नागर, आरएस मंडलोई आदि उपस्थित थे।

वेतन और जलपान नहीं

अध्यक्ष कलावती यादव ने कहा आज स्थगित सम्मेलन हो रहा है तथा कोई कामकाज नहीं हो रहा है। इस कारण न किसी को अतिरिक्त वेतन भत्ता मिलेगा न कोई आज जलपान करेगा ताकि निगम पर अतिरिक्त भार न पड़े।
शहर में लगेगी चंद्रयान की प्रतिकृति- शहर में चंद्रयान की प्रतिकृति लगाने का पूरक प्रस्ताव दिया गया है। एमआईसी सदस्य रजत मेहता और डॉ. राठौर ने यह प्रस्ताव रखा है। इसके लिए जगह का चयन किसी उपयुक्त जगह किया जाएगा।

Related Articles

close