Friday, December 1, 2023
Homeदेशनिफ्टी पहली बार 20 हजार के पार

निफ्टी पहली बार 20 हजार के पार

एनएसई के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी (NSE Nifty) ने सोमवार को नया इतिहास रच दिया. इस बेंचमार्क इंडेक्स ने आज दिन के कारोबार के बिल्कुल आखिरी कुछ मिनटों में 20,000 अंक के स्तर को पार कर लिया. हालांकि, वह 20 हजार अंक से थोड़ा नीचे क्लोज हुआ.

इस तरह 50 शेयरों पर आधारित इस बेंचमार्क इंडेक्स ने पहली बार 20,000 अंक के महत्वपूर्ण स्तर को छू लिया. इसी प्रकार बीएसई सेंसेक्स में भी 500 से ज्यादा अंकों का उछाल देखने को मिला.

इस प्रकार बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 528.17 अंक यानी 0.79 फीसदी के उछाल के साथ 67,127.08 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ. एनएसई निफ्टी 176.40 अंक यानी 0.89 फीसदी के उछाल के साथ 19,996.35 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ. इससे पहले निफ्टी ने आज 20,008.15 अंक के ऑलटाइम हाई को छुआ.

निफ्टी पर अडानी पोर्ट्स के शेयरों में सात फीसदी से ज्यादा उछाल देखे को मिला. इसी तरह अडानी एंटरप्राइजेज में करीब 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली. वहीं, कोल इंडिया में सबसे ज्यादा 1.15 फीसदी की टूट देखने को मिली.

बीएसई सेंसेक्स पर एक्सिस बैंक, पावरग्रिड और मारुति के शेयर करीब दो फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए. इनके अलावा एसबीआई, टाटा मोटर्स, आईटीसी, नेस्ले इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस और एनटीपीसी के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए. इनके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, एचयूएल के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए.वहीं, बजाज फाइनेंस एवं लार्सन एंड टुब्रो के शेयर लाल निशान के साथ क्लोज हुए.

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर