अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन निराश्रितों, दिव्यांगों और वृद्धजनों को रहने, भोजन एवं रोजगार दिलाने के उद्देश्य से धर्म की राह सेवा समिति काम करेगी। इसका विधिवत शुभारंभ आज शाम 4 बजे मक्सी रोड़ पर होगा।
समिति द्वारा प्रतिदिन निराश्रित व्यक्तियों को शाम 7 से 8 बजे तक नि:शुल्क भोजन वितरित किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष समाज सेवी जीवनसिंह सिसौदिया ने बताया कि मक्सी रोड़ पंवासा स्थित सेंट थॉमस स्कूल के समीप धर्म की राह सेवा समिति का संचालन किया जाएगा। आज शाम 4 बजे इसके शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. मोहन यादव, विशेष अतिथि सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावति यादव, प्रकाश चित्तोड़ा, पुरुषोत्तम मालवीय, जानीबाई उपस्थित रहेंगे।
संस्था के उपाध्यक्ष श्याम गोठी, सचिव जया शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रेमसिंह, सहायक सचिव श्याम शर्मा, सदस्य लखन, राजेश पाटीदार, राजेन्द्र सिंह आदि ने समारोह में शामिल होने का अनुरोध किया है।