अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन युवा मंच सत्संग समिति द्वारा 100 निराश्रित बुजुर्गों को प्रतिमाह प्रत्येक व्यक्ति 10 किलो गेहूं दिए जाते हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को गेहूं का वितरण किया गया।
समाजसेवी अजीत मंगलम ने बताया कि गेहूं वितरण कार्यक्रम मंच कार्यालय सांदीपनि नगर आगर रोड पर रखा गया था। मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद गीता रामी, शहर कांग्रेस महिला अध्यक्ष गीता यादव, उमेश शर्मा, अमित शुक्ला थे।
मंच अध्यक्ष मनोहर परमार, रूपसिंह बुंदेला, पारस कुमार जैन, महेंद्र रामी, मुकेश भाटी, महेंद्र कटिहार, विशाल रेवाड़ीकर, राजा पटेल, पंढरीनाथ जैन, योगेश दशोरा, पिंकी यादव, संतोष ठाकुर ने सेवाएं दी। इस माह सहयोग देने वाले दानदाताओं में 2100 रुपए गीता महेंद्र रामी, 1100 रुपए द्रोपति राठौड़ बुआजी द्वारा नगद सहयोग प्राप्त हुआ।
वहीं 1-1 क्ंवटल गेहूं राजन चौहान गांव पलसोड़ा वाले तथा नगजी राम पटेल चिंतामन जवासिया वाले और 50 किलो गेहूं ईश्वर पटेल दरबार द्वारा दिया गया। आभार मंच संस्थापक गोपाल बागरवाल ने माना।