उज्जैन। युवा मंच सत्संग समिति द्वारा शहर के निराश्रित बुजुर्गों को 1 जून को भी सांदीपनि नगर स्थित कार्यालय पर गेहूं वितरित किये गये।
अजीत मंगलम ने बताया कि कांग्रेस के नवनियुक्त शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया के मुख्य आतिथ्य में गेहूं वितरण हुआ। महिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष अंजू जाटवा, रूबी कछवाय, सुनील कछवाय, संदीप कछवाय, लीलाधर आड़तिया, मांगीलाल डोडिया आदि उपस्थित थे। आभार मंच संस्थापक गोपाल बागरवाल ने माना।