अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। 2 से 7 मई तक लोकमान्य तिलक विद्यालय परिसर स्थित राजाभाऊ महाकाल सभागृह में नृत्याभिषेक कार्यशाला का मंगलवार को समापन हुआ। इसमें 150 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों द्वारा रायगढ़ घराने के नृत्य की बारीकियों को सीखा। यह आयोजन संस्कार भारती मालवा प्रांत की जिला इकाई द्वारा रखा गया था।
प्रशिक्षार्थियों को उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी भोपाल तथा मालवा सांस्कृतिक परिषद के सहयोग से प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में रायगढ़ घराने के वरिष्ठ गुरु एवं नृत्य शिरोमणि पं. रामलाल और उनके पुत्र भूपेंद्र बरेठ ने प्रतिभागियों को मार्गदर्शन दिया।
कार्यशाला में दिल्ली, मुंबई, रतलाम, हरियाणा, भोपाल, जबलपुर, देवास, इन्दौर, उज्जैन सहित अन्य देशों से भी प्रतिभागियों ने ऑनलाइन नृत्य सीखा। समापन अवसर पर उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी भोपाल के निदेशक जयंत भिसे, महापौर मुकेश टटवाल, श्रीपाद जोशी, वीरेन्द्र कावडिय़ा उपस्थित रहे।
वहीं कार्यक्रम में संस्था सचिव संजय शर्मा, प्रज्ञा गढ़वाल, गोपाल महाकाल, सुरभि पाराशर, पूनम व्यास, सुमित्रा हरमलकर आदि भी उपस्थित थे। इस दौरान अतिथियों का सम्मान हुआ तथा सम्मान पत्र का वाचन रितु शुक्ला ने किया।