उज्जैन। प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था द्वारा 28 मई से ग्रीष्मकालीन नृत्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा जो 11 जून तक चलेगा। कालिदास संस्कृत अकादमी में आयोजित होने वाले इस शिविर में भरतनाट्यम, लेडीज संगीत, फोक एवं बॉलीवुड, हिपॉप, कंटेंपरेरी एवं बॉलीवुड का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
डॉ. पल्लवी किशन ने बताया कि कार्यशाला में भरतनाट्यम सिखाने हेतु भरतनाट्यम नृत्य गुरु श्वेता शर्मा प्रशिक्षण देंगी। हैं। नृत्य प्रतिभा को और अधिक निखारने तथा मंच पर प्रस्तुति करने का महिलाओं को नृत्य प्रशिक्षण नृत्य गुरु डॉ पल्लवी किशन एवं लोकेश सिंह तोमर द्वारा दिया जाएगा।
इसमें बच्चों एवं युवाओं के लिए हिपहॉप, कंटेंपरेरी एवं बॉलीवुड डान्स का प्रशिक्षण प्रसिद्ध सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर विक्की सिंह राजपूत द्वारा दिया जाएगा। एक ही कार्यशाला में विभिन्न नृत्य विधाएं सीखने को मिलेंगी। संस्था ने अनुरोध किया है कि अपनी संस्था, परिवार, समाज के बच्चों को इस शिविर से अवश्य जोड़ें। प्रशिक्षण हेतु मोबाईल नंबर 9407126842, 9926308877 पर संपर्क कर सकते हैं।