उज्जैन। नगर निगम द्वारा नृसिंह घाट कॉलोनी मल्टी के एच- ब्लॉक में पीने के पानी का सप्लाई नहीं किये जाने के कारण नागरिकों को जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम द्वारा क्षेत्र में एक दिन छोड़कर जल प्रदाय किया भी पर्याप्त मात्रा में जल प्रदाय नहीं किया जा रहा है। प्रेशर कम होने की वजह से पानी एच ब्लाक तक पहुंच ही नहीं पाता है।
क्षेत्र के नागरिकों को नृसिंह घाट या इधर-उधर से पानी पूर्ति करना पड रहीं है। क्षेत्र के संजय चौहान ने बताया कि रहवासियों ने कलेक्टर एवं नगर निगम कमिश्नर को शिकायत करते हुए कहा कि नगर पालिक निगम द्वारा मात्र एक टैंकर पानी पहुंचाया जाता है, जो क्षेत्र में पहुंचने के पहले ही लोगों द्वारा खाली कर दिया जाता है और क्षेत्र के निवासियों को पानी उपलब्ध ही नहीं हो पाता है। नागरिकों ने मांग की कि क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या का निराकरण शीघ्र किया जाए।