उज्जैन। नई पहल नई सोच द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन बेगमबाग पक्की कॉलोनी में किया गया। इसमें 500 चश्मों का नि:शुल्क वितरण किया गया। सिविल अस्पताल कि डॉ. रितिका सक्सेना और उनके सहयोगी डीएस सतनामी, एबी कटारिया के सहयोग से आयोजित शिविर में सभी समाज के लोगों को आंखों के नंबर वाले चश्मे फ्री बांटे गए।
नेत्र परीक्षण शिविर में 500 चश्में नि:शुल्क किए वितरित

जरूर पढ़ें