नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ अपने इंदौर प्रवास पर पहुंचे। देवी अहिल्या अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किया।
नेपाल के प्रधानमंत्री उज्जैन पहुंचे और बाबा महाकाल के दर्शन किये । उनके स्वागत के लिए मंदिर को विशेष तौर पर सजाया गया है। उज्जैन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने उनकी अगवानी की।
महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पूजन के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल ने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर नेपाल से लाए 100 रुद्राक्ष एवं 51 हजार रु नगद भेंट स्वरूप चढ़ाए।
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल शुक्रवार को अपने तय समय से करीब एक घंटे देरी से उज्जैन पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे पीएम प्रचंड का महाकाल लोक के नंदी द्वार पर भव्य स्वागत किया गया। सबसे पहले राज्यपाल मांगूभाई पटेल ने पुष्प गुच्छ से पीएम का अभिवादन किया। इसके बाद मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन सहित महापौर मुकेश टटवाल ने पीएम को पुष्प और शाल पहनाकर स्वागत किया। पीएम की अगवानी के लिए जिले के आला अधिकारी भी मौजद रहे।
पीएम प्रचंड महाकाल लोक को देखने के बाद ई कार्ट से मंदिर परिसर पहुंचे यहाँ उन्होंने महानिर्वाणी अखाड़े में धोती सोला पहनकर गर्भगृह में प्रवेश किया, गर्भगृह में पीएम के साथ राज्यपाल ने भी दर्शन किये। महाकाल मंदिर के घनश्याम पुजारी ने पंचामृत अभिषेक पूजन करवाया। इस दौरान प्रचंड ने भगवान महाकाल को नेपाल से लाई गई रुद्राक्ष की माला अर्पित कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। महाकाल मंदिर समिति की और से पीएम का शाल श्रीफल और भगवान् महाकाल की फोटो भेट कर सम्मान किया।
#WATCH उज्जैन (मध्य प्रदेश): नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। pic.twitter.com/TpFfmz54X1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2023