नेशनल मास्टर गेम्स के फाइनल में मप्र की टीम बनी विजेता

स्पर्धा में उज्जैन की महिला खिलाडिय़ों ने आक्रामक पारी खेलकर दिलाई जीत
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन नेशनल मास्टर गेम्स गोआ में हुए। इसमें उज्जैन की महिला खिलाडिय़ों सहित प्रदेश से अन्य खिलाड़ी भी शामिल हुए। गेम्स में उज्जैन की रजनी नरवरिया ने 46 की उम्र में भी कैप्टन के तौर पर टीम का नेतृत्व करते हुए शानदार आक्रामक पारियां खेली। शानदार रेड ओर कवर करते हुए अपनी टीम को फाइनल में तमिलनाडु से जीत कर विजेता बनाया।
कोच जर्नल सेकेट्री मास्टर गेम्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश व अध्यक्ष सुपर मास्टर गेम्स इंडिया अमानत खान ने बताया कि छठे नेशनल मास्टर गेम्स गोआ में 8 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित किए गए जिसमें 20 अलग अलग खेल शामिल थे। स्पर्धा में मध्यप्रदेश के खिलाडिय़ों ने बाजी मारी और 4 राज्यों को हराकर टीम ने फाइनल में जीत दर्ज कराई।
टीम में मीरा आहूजा, रीता नरवरिया, परांझल मंदलियां, संध्या सिसौदिया इंदौर, सीमा जोशी, हेमलता, हमला जादम रीवा, ग्रेसी सिंह भोपाल, भावना पटेल 42, दीपिका चौहान जबलपुर शामिल थीं। इसी के साथ 60़ वर्ष आयु वर्ग में विपिन जोशी इंदौर ने शानदार रेड से अपनी टीम को विजेता बनाया। श्रवण यादव रतलाम, दयाल सिंह बिष्ठ महू, देवेंद्र चौहान तराना, अनीस शेख इंदौर ने शानदार रेड के साथ-साथ कवर में भी अव्वल रहे ओर अपनी टीम को विजेता बनाया। अन्य जिलों के भी खिलाड़ी शामिल रहे जिसमें 60 की उम्र में भी विपिन जोशी इंदौर द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया।