उज्जैन। महाकाल मंदिर के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के लिहाफ से पुलिस प्रशासन ने बिना अनुमति के ड्रोन कैमरा उड़ाए जाने पर प्रतिबंध लगा रखा है। बावजूद इसके लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं। महाकाल थाना पुलिस ने ऐसे ही मामले में बीते दिन नोएडा के एक युवक को पकड़ा और प्रकरण दर्ज किया। महाकाल लोक के शुभारंभ के बाद से ही बाहर के श्रद्धालु और पर्यटक बड़ी संख्या में शहर आने लगे है।
महाकाल लोक की छटा सभी को लुभा रही है। यहां आकर लोग सेल्फी लेने से लेकर निजी वीडियो बनाने में भी रूचि दिखाते है। महाकाल क्षेत्र में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाना पूरी तरह प्रतिबंधित कर रखा है।
शनिवार को महाकाल दर्शन के लिए 24 वर्षीय सिरेश चतुर्वेदी पिता शत्रुध्न चतुर्वेदी निवासी नोएडा उज्जैन दर्शन के लिए आया था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महाकाल दर्शन के बाद उक्त युवक महाकाल लोक के आसपास बिना अनुमति ड्रोन उड़ा रहा था। उसे पकडकऱ ड्रोन के साथ थाने लाया गया तथ उस पर बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने का धारा 188 केस दर्ज किया गया। युवक का ड्रोन भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।