लोकप्रिय कोर्ट रूम ड्रामा ‘क्रिमिनल जस्टिस’ की तीसरी किस्त में माधव मिश्रा के रूप में फिर से वापसी के लिए पंकज त्रिपाठी कमर कस चुके हैं। ये उनकी अपनी सबसे पसंदीदा भूमिकाओं में भी शामिल रही हैं। शो के निर्माताओं ने सीरीज के तीसरे सीजन को थोड़ा भव्य तरीके से शूट करने की कोशिश शुरू की है। इरादा शायद वूट सेलेक्ट की सीरीज ‘इल्लीगल’ के दूसरे सीजन से बेहतर सीरीज शूट करने की है। अश्विनी चौधरी निर्देशित ‘इल्लीगल 2’ ने लीगल सीरीज में एक नया पैमाना सेट किया है। इस बार कुछ नए और कुछ पुराने किरदारों का मिश्रण एक नई कहानी में एक साथ नज़र आएगा।
पंकज त्रिपाठी, हाल ही में अपने माता पिता के घर गोपालगंज, पटना स्थित बेलसंड से अपने परिवार के साथ नए साल का जश्न मना कर लौटे है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई में जनवरी के पहले सप्ताह से वह ‘क्रिमिनल जस्टिस 3’ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। ये सीरीज हमेशा पंकज के दिल के काफी करीब रही है। 2019 में शुरू हुई इस सीरीज ने ओटीटी में वकीलों पर बनी सीरीज में अपनी अलग पहचान बनाई है। और लगातार तीसरे साल इसका तीसरा सीजन शूट होना ही इसकी कामयाबी की गवाही है।