उज्जैन। पंचक्रोशी यात्रा में शामिल शिवरथ मंगलवार को रात्रि में भजन कीर्तन के साथ पडाव पर विश्राम के उपरांत आज बुधवार दोपहर हीरा मिल गेट से दोपहर विधि-विधान से पूजन के पश्चात नगर प्रवेश करेगा।
इस दौरान रथ का पूजन विधायक पारस जैन, मदन संाखला, कमलेश जटिया, राजेन्द्र भारती, किशोर प्रजापत व मुकेश प्रजापति द्वारा किया जाएगा।