Friday, September 29, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीपंचक्रोशी यात्रियों को रस वितरित

पंचक्रोशी यात्रियों को रस वितरित

उज्जैन। अंबोदिया के समीप ग्राम बड़वई में पंचक्रोशी यात्रियों को पूर्व सरपंच पर्वत सिंह पटेल व परिजनों ने सेवा करते हुए शीतल जल व रस वितरण किया।

पटेल परिवार द्वारा इस वर्ष यात्रियों को गन्ने का रस भी पिलाया गया। इस अवसर पर अंतरसिंह पटेल, शंकरलाल पटेल, कमल पटेल, राकेश पटेल आदि मौजूद थे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर