कर्मचारी लोगों को दे रहे बैंकिंग सेवा की जानकारी
उज्जैन। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा शनिवार से हल्लाबोल कार्यक्रम उज्जैन जिले में आयोजित किया गया। इसमें बैंक के कमचारी पीएनबी की बैंकिंग सेवा के बारे में जानकारी दे रहे हैंं। शनिवार सुबह आम नागरिकों को मकान, कार लोन आदि की जानकारी केनोपी लगाकर बैंक के कर्मचारी दे रहे हैं।
कंठाल चौराहा, फ्रीगंज सहित अन्य स्थानों पर बैनर के माध्यम से भी सूचना दी जा रही हैं। बैंक कर्मचारी बता रहे हैं कि कार, मकान आदि पर अन्य बैंकों की तुलना में आकर्षक ब्याज दर हैं। मंडल प्रमुख विजयकुमार ने बताया कि हल्ला बोल के माध्यम से यह जानकारी एक सप्ताह तक दी जाएगी ताकि पीएनबी की बेहतर सेवा से आमजन लाभांवित हों।