Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारपंडित जी… हाथ जोड़कर कह रहाहूं, अब आईडी हो तो दिखना…!

पंडित जी… हाथ जोड़कर कह रहाहूं, अब आईडी हो तो दिखना…!

पंडित जी… हाथ जोड़कर कह रहा हूं, अब आईडी हो तो दिखना…!

महाकाल मंदिर प्रशासक ने मंदिर व्यवस्था और विकास कार्य का लिया जायजा…

विश्रामधाम के रसीद काउंटर को बंद करने का फरमान…

अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।पंडित जी आपसे आज हाथ जोड़कर कह रहा हूं कि कल से आप आईडी हो तो ही यहां दिखना, नहीं तो अंदर आने से रोकेंगे तो अच्छा नहीं लगेगा। आज आप जिससे फोन कराना हो, करा लीजिए।

ये तेवर महाकाल मंदिर प्रशासक एवं यूडीए सीईओ संदीप कुमार सोनी ने उस समय देखने को मिले जब शुक्रवार रात उन्होंने अधीक्षण यंत्री नीरज पांडे, कार्यपालन यंत्री केसी पाटीदार और आर्किटेक्ट नितिन श्रीमाली के साथ के मंदिर के विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ ही व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।

मंदिर परिसर में सिद्धि विनायक गणेश मंदिर के पंडित को बुलाया और कहा आपके पास आईडी है या नहीं। पुजारी ने कहा उनकी माता के नाम पर है और उनकी उम्र 80 साल है। इस कारण उनकी जगह हमें आना पड़ता है। प्रशासक सोनी ने कहा शनिवार दोपहर तक अपना आईडी बनवा लो। इसके बाद आईडी होने पर ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।

मंदिर परिसर में बड़ा गणेश मंदिर से आने वाले मार्ग के दोनों ओर टीन का पार्टिशन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। महाकाल लोक में पानी भरने की समस्या देखी और इसे ठीक कराने के लिए एक पत्र स्मार्ट सिटी को लिखने की बात कही।

काउंटर पर चेक किया रसीद कट्टा

चार नंबर गेट से होकर विश्रमधाम से होकर मंदिर प्रवेश वाले मार्ग पर बने काउंटर के रसीद कट्टे को चेक किया और कहा यहां रसीद क्यों बनाई जा रही। इस काउंटर को शनिवार से बंद करने का निर्देश दिया।

बेरिकेड ऐसे बंद करो…

नवग्रह मंदिर पर लगे बेरिकेड खुले देख प्रशासक ने संबंधित कर्मचारी को तलब किया और कहा यहां से दर्शनार्थी ओंकारेश्वर मंदिर की ओर कैसे प्रवेश कर रहे। बेरिकेड्स पर ऐसे तार बंधे दिखना चाहिए कि बेरिकेड्स टूट जाए पर तार न खुले। ऐसा न हो तो वेल्डिंग कराओ।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर