Sunday, December 10, 2023
Homeउज्जैन समाचारपटवारियों ने मोबाइल से 'सारा एप' हटाया

पटवारियों ने मोबाइल से ‘सारा एप’ हटाया

विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन जारी

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन विभिन्न मांगों को लेकर जिले के पटवारियों का आंदोलन जारी है। पटवारियों ने मोबाइल से सारा एप डिलीट कर दिया है। 5 जुलाई तक मांगें नहीं पूरी नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी गई है।

मप्र पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष भगवानसिंह यादव ने बताया कि प्रांतीय आह्वान पर आंदोलन किया जा रहा है। हम लंबे समय से वेतन बढ़ोतरी, भत्तों में बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन दे रहे हैं। लेकिन सरकार हमारी सुनने को ही तैयार नहीं है।

इससे हमें अब आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जिले के सभी 450 पटवारियों ने सारा एप डिलीट कर दिया है। इसके बाद भी यदि हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। काम करने के लिए संसाधन देने सहित अन्य मांगें शामिल पटवारियों के पास संसाधनों की कमी है।इससे सीमांकन सहित अन्य काम में दिक्कत आ रही है। वहीं सभी पटवारियों को मोबाइल नहीं मिले है। जिन्हें मिले वे भी अब पुराने हो गए हैं।

वहीं पदोन्नति लंबे समय से नहीं हुई है और वेतन बढ़ोतरी भी नहीं हुई है। इससे पटवारी नाराज हैं और आंदोलन की राह पकड़ी है। बता दें कि पटवारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर बीते 6 माह से चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। पूर्व में अनिश्चितकालीन हड़ताल के बाद आश्वासन मिला था लेकिन मांगें पूरी नहीं हुई।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर