पतंगबाजी को लेकर मारपीट, दो थाना क्षेत्रों में प्रकरण

उज्जैन। रतन एवेन्यू में पंतगबाजी को लेकर एक बालक और उसके परिजन के साथ पड़ोसियों ने मारपीट की। जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। चिमनगंज पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस ने बताया कि स्वयं पिता मुकेश कैथवास 17 वर्ष निवासी रतन एवेन्यू और उसके परिचित राजेश कुमार पिता गुलाबचंद जैन 50 साल निवासी रतन एवेन्यू के साथ पड़ोसी दिव्यांश, विशाल, शुभम, बाबू ने पतंगबाजी की बात को लेकर मारपीट की।
स्वयं की रिपोर्ट पर पुलिस ने उक्त चारों लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के साथ एट्रोसिटी एक्ट में केस दर्ज किया। इसी प्रकार तुषार रायकवार निवासी कंचनपुरा ने पड़ोसी के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट माधव नगर थाने में दर्ज कराई और पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसके छोटे भाई तनिष्क 12 वर्ष के साथ पतंग उड़ाने की बात को लेकर मारपीट की।









