पति को किचन में बंद कर दुपट्टे से फांसी लगा ली

सुबह विवाद सुलझाया था पुलिस ने
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन सुबह एक महिला ने पति से विवाद करते हुए उसे पहले बाथरूम में बंद किया। वह वेंटीलेशन से बाहर निकला तो किचन में बंद कर दिया और स्वयं दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खास बात यह कि घटना के दो घंटे पहले उसी महिला ने डायल 100 पर पुलिस को घर बुलाकर पति की शिकायत की थी। पुलिस दंपत्ति को समझाकर वापस थाने लौट गई और उक्त घटना हो गई।
बबली पति आरिफ 28 वर्ष निवासी ढांचा भवन ने सुबह फांसी लगा ली। परिजन फंदे से उतारकर उसका शव लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने परीक्षण के बाद बबली को मृत घोषित किया और शव को पीएम रूम में रखवाने के बाद पुलिस को सूचना भी दी।
आरिफ ने बताया कि वह ड्रायवर है और उसका निकाह बबली से 10 वर्ष पहले हुआ था। तीन बच्चे भी हैं। बबली शक करती थी और आये दिन घर में विवाद करती थी। आरिफ के अनुसार सुबह 6 बजे से बबली ने घर में विवाद शुरू किया और मुझे बाथरूम में बंद कर दिया। वेंटिलेशन से बाहर निकलकर आया तब तक बबली ने डायल 100 पर पुलिस को फोन लगा दिया। कुछ देर बाद दो पुलिसकर्मी घर आये।
हमें समझाईश दी और चले गये। मैं किचन में चाय बनाने गया तो बबली ने किचन का गेट बाहर से लगा दिया और स्वयं के दुपट्टे से फांसी लगा ली। सरिये व अन्य वस्तुओं की मदद से किचन का दरवाजा खोलकर बाहर आया तो देखा बबली फांसी के फंदे पर लटकी थी। उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल लाये जहां डॉक्टर ने बबली को मृत घोषित कर शव पीएम रूम में रखवा दिया। पुलिस का कहना है कि बबली का मायका शिवपुरी में है और उसके परिजनों के आने के बाद शव का पीएम कराया जायेगा।









