Monday, September 25, 2023
Homeउज्जैन समाचारपति को नदी में डूबते देख पत्नी ने भी लगाई छलांग

पति को नदी में डूबते देख पत्नी ने भी लगाई छलांग

पति को नदी में डूबते देख पत्नी ने भी लगाई छलांग, तैराक दल ने बचाया

उज्जैन।देव दर्शन के बाद शिप्रा नदी में स्नान करने पहुंचे इंदौर दम्पत्ति को तैराक दल के सदस्यों ने डूबने से बचा लिया है। दोनों श्रद्धालुओं ने मां शिप्रा तैराक दल के सदस्यों का आभार जताया हैं।

बता दें कि मंगलवार को इंदौर निवासी अभिजीत पंवार देव दर्शन करने के बाद शिप्रा नदी में स्नान करने गए थे। नदी में पानी का अंदाजा न होने के कारण वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा, पति को डूबते देख पत्नी ने भी नदी में छलांग लगा दी।

ऐसे में दोनों शिप्रा नदी में डूबने लगे, लेकिन इस दौरान घाट पर मौजूद मां शिप्रा तैराक दल के सदस्य सोनू खडके व जग्गू ठाकुर द्वारा नदी में छलांग लगाकर दोनों को डुबने से बचा लिया गया है। जानकारी मां शिप्रा तैराक दल के सचिव संतोष सोलंकी ने दी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर