Monday, December 11, 2023
Homeइंदौर समाचारपत्नी की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से की हत्या,

पत्नी की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से की हत्या,

इंदौर में एक सनसनीख़ेज घटना सामने आई है। जहां पति ने अपनी पत्नी की बड़ी ही बेहरमी से चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। हत्या के बाद से पति फरार है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर जांच शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं आरोपी पति की तालश शुरू कर दी है।

इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। पारिवारिक विवाद के चलते आरोपी पति अनिल मंजे ने चाकू मारकर पत्नि पिंकी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं कमरे के अंदर महिला का खून से लथपथ शव पड़ा है और पूरे कमरे में खून फैला हुआ है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर