थाना प्रभारी से लेकर एसपी तक लगाई पिता ने गुहार, नहीं हुई सुनवाई
उज्जैन। अमरपुरा में रहने वाले युवक की पत्नी को कोर्ट ने प्राणघातक हमले के मामले में सजा सुना दी तो उसकी बेटी को मुंहबोला नाना लेकर भाग गया। बेटी की तलाश में युवक ने संबंधित थाना प्रभारी से लेकर एसपी तक गुहार लगाई लेकिन उसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो पाई।
हातिम अली पिता हैदर हुसैन निवासी दादाभाई नौरोजी मार्ग अमरपुरा ने बताया कि मेरी पत्नी सकीना व सास सलमा और मुस्तफा ने मेरी दौलतगंज स्थित दुकान पहुंचकर वर्ष 2018 में चाकू से प्राणघातक हमला किया था। तभी से पत्नी सकीना मेरी बेटी को लेकर अलग रह रही थी और मामला कोर्ट में विचाराधीन था।
विगत 4 फरवरी को कोर्ट ने प्राणघातक हमले की सुनवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को 5-5 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा सुनाई और जेल भेज दिया था। उसी दिन बेटी का कथित नाना जैनुद्दीन उसे कोर्ट से उठाकर ले गया, जबकि बेटी की सुपुर्दगी मुझे दी जाना थी।
हातिम ने बताया कि मैंने थाना खाराकुआं पहुंचकर बेटी के लापता होने की शिकायत की लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की फिर सीएसपी और एसपी के पास गुहार लगाई तो उन्होंने खाराकुआं थाना प्रभारी को कार्रवाई करने व 6 वर्षीय बेटी को तलाश करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिये लेकिन उन्होंने अब तक कोई सुनवाई नहीं की है।
तुम खुद तलाश कर लो
हातिम ने बताया कि थाना प्रभारी के समक्ष बार बार गुहार लगाने पर उनका एक ही जवाब है कि तुम खुद अपने स्तर पर बेटी तलाश कर लो। उसे ढूंढने का काम पुलिस का नहीं है।