पत्नी से विवाद होने पर युवक ने जहर खाया
उज्जैन. पंवासा के रहने वाले युवक ने पत्नी से विवाद के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार संजय पिता सालीगराम का शनिवार रात पत्नी से विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर उसने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया । इसी तरह पंवासा की रहने वाली प्राची पति संजय ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
चूंहे मारने के लिए सेंव मे मिलाकर रखा जहर बालिका ने खाया
उज्जैन. चिंतामण जवासिया की रहने वाली १६ वर्षीय बालिका ने गलती से जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगडऩे पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उपचार किया जा रहा है। जिला अस्पताल में भर्ती बालिका की मां लता ने बताया कि घर में चूहे हो गए हैं। इन्हें खत्म करने के लिए सेंव में चूहामार दवाई मिलाकर चूंहों को खिलाने के लिए रखी थी। बालिका स्कूल से आई और डिब्बे के ऊपर रखी हुई सेंव रोटी के साथ खा ली।