उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के समीप कार्यशील माधव सेवा न्यास द्वारा अहमदाबाद के एपिक मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से हृदय रोग परीक्षण शिविर का आयोजन 21 मई रविवार को आयोजित होगा, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श के साथ मरीजों के विभिन्न जांच नि:शुल्क की जाएगी और दवा वितरित होगी।
शिविर संयोजक डॉ. महेंद्र पाटीदार और माधव सेवा न्यास के गिरीश भालेराव तथा विपिन आर्य ने गुरूवार को भारत माता मंदिर परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि शिविर भारत माता मंदिर परिसर, महाकाल मैदान पर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक डॉक्टरों की टीम की मौजूदगी में होगा।
अहमदाबाद के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल जैन शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान करने आ रहे हैं। उनकी टीम में डॉ विशाल गुप्ता, डॉ तरुण मोदी, डॉ. भारत त्रिवेदी, डॉ. शील द्विवेदी, डॉ. अपूर्व पटेल, डॉ.भाविन ब्रह्माभट्ट, डॉॅ. निकुंज शेखड़ा, डॉ. कुश भट्ट सहित अनुभवी चिकित्सक अपनी नि:शुल्क सेवाएं देंगे। यदि शिविर के लाभार्थी हाल में करवाई गई उनकी विभिन्न जांच रिपोर्ट साथ में लाते हैं तो सबका समय बचेगा। शिविर में रक्त जांच, ब्लड प्रेशर, ई.सी.जी., इको सहित अन्य जांच नि:शुल्क रहेंगी।