Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीपरिचय सम्मेलन केफोल्डर का विमोचन

परिचय सम्मेलन केफोल्डर का विमोचन

उज्जैन। आगामी 4 जून को चिड़ार समाज के अविवाहित युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इससे संबंधित फोल्डर का विमोचन किया गया। आयोजन समिति के मोहन चंदेल ने बताया कि समाज संरक्षक पुरषोत्तम मगरे, भगवानदास ब्रामनिया, प्रेमनारायण आठिया की मौजूदगी में परिचय सम्मेलन के फोल्डर का विमोचन किया गया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर