उज्जैन। 4 जून को होने जा रहे चिड़ार समाज के प्रथम युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 150 से अधिक युवक-युवती एवं उनके माता-पिता ने आने की सहमति प्रदान की है।
समाज संरक्षक पुरषोत्तम मगरे एवं हरिनारायण हनुमन्तैया ने बताया कि उज्जैन के साथ उत्तरप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि स्थानों से भी समाजजनों के आने की सहमति प्राप्त हुई है। सम्मेलन प्रात: 9.30 बजे दीप प्रज्जवलन अतिथि सत्कार कर प्रारंभ होगा।