Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारपरीक्षा देने सेंटर पहुंचे और उलटे पांव लौटे

परीक्षा देने सेंटर पहुंचे और उलटे पांव लौटे

जिले के कई परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे परीक्षार्थी

अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन। परीक्षा केंद्रों पर 5वीं और 8वीं परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों को सोमवार को उलटे पांव घर लौटना पड़ा। अधिकतर बच्चे खुश थे, क्योंकि उन्हें तैयारी का समय और मिल गया लेकिन जो विद्यार्थी पूरी तैयारी कर पहुंचे थे, वे मायूस होकर लौटे।

सोमवार को शहर और जिले के केंद्रों पर 5वीं और 8वीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर हो रही है। शहर में 37 सेंटर बनाए गए हैं और 12 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी दर्ज हैं। सोमवार को 5वीं और 8वीं का गणित और संगीत का पर्चा था लेकिन राज्य शिक्षा केंद्र ने रविवार शाम को ये परीक्षाएं स्थगित करने का आदेश जारी किया। सोमवार सुबह तक यह मैसेज सभी विद्यार्थियों तक नहीं पहुंच सका। इस कारण बड़ी संख्या में विभिन्न केंद्रों पर परीक्षार्थी पहुंचे लेकिन केंद्रों पर परीक्षा स्थगित होने की सूचना मिली।

परीक्षार्थियों की संख्या का रिकॉर्ड!

शहर में पहली बार 12 हजार 721 परीक्षार्थी दर्ज हुए हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में पहले किसी कक्षा में परीक्षार्थी दर्ज नहीं रहे। इसकी वजह यह कि प्राइवेट के परीक्षार्थियों को भी शामिल किया गया है।

कहां कितने केंद्र और परीक्षार्थी-

  • उज्जैन ग्रामीण में 24 सेंटर और 4791 परीक्षार्थी
  • घटिया में 23 केंद्र और 4680 परीक्षार्थी।
  • महिदपुर में 38 केंद्र और 9803 परीक्षार्थी।
  •  जिले में कुल 254 केंद्र और 61 हजार 176 परीक्षार्थी
जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर