Saturday, December 9, 2023
Homeउज्जैन समाचारपहली बार महाकाल की सवारी को लेकर कल होगी रिहर्सल

पहली बार महाकाल की सवारी को लेकर कल होगी रिहर्सल

पहली बार महाकाल की सवारी को लेकर कल होगी रिहर्सल

विभागों के वरिष्ठ अधिकारी रहेंगे मौजूद

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:भगवान महाकाल की सवारी को लेकर रविवार को रिहर्सल होगी, जो कि पूरे मार्ग की व्यवस्थाओं को लेकर दिशा-निर्देश तय करेगी। इस रिहर्सल में वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ दूसरे विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि सावन और भादव मास में भगवान महाकाल प्रजा का हालचाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलते हैं। इन सवारियों को लेकर हर साल जिला प्रशासन और पुलिस महकमे द्वारा बड़े पैमाने पर तैयारियां की जाती है, लेकिन यह पहला मौका है जब जिला प्रशासन और पुलिस महकमे द्वारा सवारी के एक दिन पहले रिहर्सल की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि पहले शनिवार को सवारी की रिहर्सल का कार्यक्रम तय हुआ था। बाद में इसे रविवार तक आगे बढ़ा दिया गया।

रविवार को सवारी की रिहर्सल की जाएगी। सोमवार को भगवान महाकाल जब नगर भ्रमण पर निकलेंगे तो भीड़ प्रबंधन और यातायात इंतजाम को लेकर सारी तैयारियां रविवार को हो जाएगी।

इस बार जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस महकमा इस बात पर भी विशेष निगाह रख रहा है कि मार्ग में स्थित जर्जर भवनों से किसी को क्षति न पहुंचे। विदित है कि कुछ दिनों पहले पटनी बाजार में स्थित एक जर्जर भवन को नगर निगम ने जमींदोज कर दिया था। सवारी मार्ग में अभी भी कुछ भवन खतरनाक हालत में खड़े हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर