Monday, December 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारपहले कौन हटाए धर्मस्थल, पसोपेश में कार्रवाई

पहले कौन हटाए धर्मस्थल, पसोपेश में कार्रवाई

पहले कौन हटाए धर्मस्थल, पसोपेश में कार्रवाई

केडी गेट चौड़ीकरण: जैन मंदिरों को लेकर घरों पर आज फ्लेक्स लगाने की तैयारी

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:केडी गेट से इमली तिराहा तक रोड चौड़ीकरण की सीमा में आ रहे धर्मस्थलों को हटाने को लेकर पसोपेश की स्थिति बनी हुई है। पहले कौन अपने धर्मस्थल या उससे लगी दुकानें हटाएं, इसको लेकर भी अनिर्णय की स्थिति है। माना जा रहा है कि बुधवार को नगर निगम प्रशासन अपनी ओर से कोई सख्त कदम उठा सकता है। जैन मंदिरों के हिस्से हटाने के विरोध में समाज के घरों पर मंगलवार से फ्लेक्स लगाने की तैयारी कर ली गई है, जिन पर लिखा होगा ‘मंदिर तोडऩे वालों को वोट नहीं देंगे।

केडी गेट रोड का चौड़ीकरण काम धर्मस्थलों के कारण अटका हुआ है। 12 से अधिक धर्मस्थल इसकी सीमा में आ रहे हैं। अधिकतर मंदिर हैं और जैन समाज के तीन मंदिर भी चौड़ीकरण के दायरे में आ रहे हैं। निगम प्रशासन द्वारा सभी को अपने हिस्से हटाने के निर्देश देकर चेतावनी भी दी जा चुकी है, लेकिन मंगलवार तक किसी ने भी स्वेच्छा से अपना हिस्सा नहीं हटाया।

कुछ मंदिर रोड के बीच में होने से इनकी शिफ्टिंग जरूरी हो गई है, लेकिन निगम प्रशासन से यह मांग की जा रही है कि वे नई जगह मंदिर बनाकर दें। इसी जद्दोजेहद में न कोई निर्णय नहीं हो सका है न कोई सहमति बन सकी है। चर्चा है कि निगम प्रशासन ही अब केडी गेट से इमली तिराहा तक कार्रवाई कर सकता है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

जैन समाज भी विरोध पर अड़ा

नयापुरा क्षेत्र में दिगंबर और श्वेतांबर जैन मंदिर के हिस्से हटाने को लेकर भी अनिर्णय की स्थिति बनी हुई है। श्री आदिश्वर चंदाप्रभुजी जैन श्वेतांबर धार्मिक एवं पारमार्थिक न्यास द्वारा मंदिर को चौड़ीकरण से मुक्त रखने के लिए महापौर और विधायक पारस जैन को ज्ञापन दिए जा चुके हैं।

इसी कड़ी में ट्रस्ट के निर्णय पर बुधवार से जैन समाज के घरों पर फ्लेक्स लगाने की मुहिम शुरू की जा रही है, जिसमें मंदिरों को तोडऩे वालों को वोट न देने के नारे लिखे गए हैं। इन फ्लेक्स के माध्यम से समाज अपना विरोध प्रदर्शन करेगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर