सफाई मित्रों का किया स्वागत
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। फ्रीगंज क्षेत्र में सफाई मित्रों का स्वागत कर उन्हें मोतियों की माला पहनाई और फिर उनके साथ सेल्फी लेकर उत्साहवर्धन किया गया।
शहर के सफाई मित्र स्वच्छता का ध्यान रखने हेतु सवेरे से ही अपने कत्र्तव्य स्थल पर उपस्थित रहकर सफाई व्यवस्था को निर्बाध रूप से जारी रखते हैं, चाहे बरसात हो, ठंड हो या अवकाश का दिन हमारे सफाई मित्र अपनी पूरी निष्ठा के साथ काम करते है। ऐसे में उनका मनोबल बढ़ाने हेतु उनके साथ एक सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर साझा करने की मंशा से शुक्रवार को डॉ. कैलाश पेडणेकर, डॉ. केदार पेडणेकर, मिलिंद पन्हालकर, विद्या, मोहन, भूपेन्द्र, अवनीश द्वारा सफाई मित्र करामत को मोतियों की माला पहनवाई तथा सेल्फी लेकर उनका मनोबल बढ़ाया ताकि शहरवासी भी इसी प्रकार सफाई मित्रों के साथ सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया पर साझा करें, क्योंकि सफाई मित्र भी हमारे परिवार के सदस्यों की तरह ही है।