उज्जैन से 27 यात्री हुए सवार : पूरी ट्रेन में मात्र 40 प्रतिशत यात्री भोपाल रवाना हुए
पहले ही दिन भोपाल जाने वाली वंदे भारत 10 मिनट लेट पहुंची उज्जैन
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:27 जून को प्रधानमंत्री द्वारा 5 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई थी जिसके अंतर्गत भोपाल से इंदौर के बीच पहली वंदे भारत ट्रेन इंदौर पहुंची। यही ट्रेन इंदौर से चलकर सुबह 7.15 बजे उज्जैन स्टेशन पर पहुंचना थी जो निर्धारित समय से 10 मिनिट देरी से पहुंची।
इंदौर से चलकर भोपाल के लिये रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन को उज्जैन स्टेशन पर निर्धारित समय 7.15 बजे पहुंचना था जो 10 मिनिट विलंब से सुबह 7.25 बजे प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंची। यहां से भोपाल जाने के लिये मात्र 27 यात्री ट्रेन में सवार हुए। हालांकि वंदे भारत ट्रेन के प्लेटफार्म पर रुकने के बाद ट्रेन के साथ फोटो-वीडियो अनेक लोगों ने बनाये।
ट्रेन का उज्जैन स्टेशन पर 5 मिनिट का स्टाप है लेकिन इसे 9 मिनिट स्टाप के बाद सुबह 7.39 बजे भोपाल के लिये रवाना किया गया। अत्याधुनिक और सर्वसुविधायुक्त वंदे भारत ट्रेन के आटो मैटिक खुलने वाले गेट और उसके कोच को देखने के लिये यात्रियों में खासा उत्साह था।
प्रयागराज एक्सप्रेस को रोकना पड़ा
वंदे भारत एक्सप्रेस इंदौर से व्हाया फतेहाबाद के रास्ते उज्जैन स्टेशन पर संचालित की जा रही है। रेलवे का यह सिंगल ट्रेक है। सुबह 7.15 पर उज्जैन स्टेशन पहुंचने वाली वंदे भारत के समय के बीच ही प्रयागराज से चलकर इंदौर की ओर जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस भी इसी समय में उज्जैन से चलकर फतेहाबाद के रास्ते इंदौर रवाना होती है। आज सुबह फतेहाबाद रूट से वंदे भारत एक्सप्रेस उज्जैन आ रही थी इस कारण प्रयागराज एक्सप्रेस को उज्जैन स्टेशन के प्लेटफार्म 4 पर रोकना पड़ा।
एक दिन पहले कराना होगा रिजर्वेश
वंदे भारत एक्सप्रेस में उज्जैन से भोपाल के बीच एक्जीक्यूटिव किराया 685 रुपये और चेयरकार 1280 रुपये है। इसमें नाश्ते के समय नाश्ता व पानी एवं भोजन के समय भोजन व पानी की बॉटल शामिल है। यदि यात्री उक्त सुविधा नहीं लेना चाहता तो किराया कम होगा। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस का टिकिट एक दिन पूर्व रिजर्वेशन काउंटर अथवा ऑनलाइन बुकिंग कराना होगा। सामान्य टिकिट काउंटर पर इसके टिकिट नहीं मिलेंगे।