अंकों की प्रविष्ठि का काम हुआ पूरा
पांचवी-आठवीं का संशोधित रिजल्ट एक-दो दिन में….
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैनएमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (एमपीबीएसई) की ओर से कक्षा 5वीं व 8वीं परीक्षा का संशोधित रिजल्ट एक-दो दिन में जारी कर दिया जाएगा।
पिछले दिनों घोषित 5 वीं और 8 वीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा परिणामों में कई बच्चों का रिजल्ट फेल कैटेगरी में आया था। उनके स्कूल प्रबंधन ने अद्र्धवार्षिक और प्रोजेक्ट के अंकों की एंट्री नहीं की है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए राज्य शिक्षा केन्द्र ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए थे कि इन अंकों की प्रविष्टि पूर्ण करें। अंकों की प्रविष्टि का काम पूरा हो चुका है।
61 हजार से अधिक बच्चों ने दी थी परीक्षा
जिले से पांचवी और आठवीं की परीक्षा में 61 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। पांचवी और आठवीं की परीक्षाएं बोर्ड की पद्धति से हुई थी ना कि यह बोर्ड परीक्षा थी। पहली बार पांचवी व आठवीं का रिजल्ट बोर्ड की तर्ज पर घोषित किया गया था। कई कमियों की वजह से रिजल्ट सही घोषित नहीं हुआ था।
अब सभी कमियों को पूरा करके रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने तकरीबन सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पांचवीं व आठवीं बोर्ड के रिजल्ट उज्जैन जिले की स्थिति खराब थी। 5 वीं व 8 वीं के रिजल्ट में प्रदेश के 52 जिलों में उज्जैन जिला 51 वें स्थान पर रहा। उज्जैन जिले में 5 वीं का रिजल्ट 53.55 प्रतिशत तथा 8 वीं का रिजल्ट 51.79 प्रतिशत रहा था।