रतन एक्सटेंशन में हंगामा: महिला पुलिसकर्मी ने पार्षद प्रतिनिधि कड़ेल की ली ‘परेड’
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन बारिश का पानी भर जाने के कारण आगर रोड स्थित रतन एक्सटेंशन कॉलोनी में बुधवार सुबह हंगामा हो गया। एक महिला पुलिसकर्मी ने पहले जेसीबी को रोक कर ड्राइवर को भगा दिया फिर सुबह पार्षद प्रतिनिधि पूर्व पार्षद को खूब खरी खोटी सुनाई। कहा पार्षद हो तो पार्षद की तरह काम करो।
रतन एक्सटेंशन कॉलोनी में कच्चा नाला निकालने का मामला मंगलवार रात से गरमा रहा था। आज सुबह इसने हंगामे का रूप ले लिया। वार्ड 17 के अंतर्गत इस कॉलोनी में बारिश का पानी निकालने के लिए कच्चा नाला बनाया जा रहा है। इसको लेकर पार्षद प्रतिनिधि मांगीलाल कड़ेल मंगलवार को दौरा करने पहुंचे थे।
रात में जेसीबी भी भेजी गई थी लेकिन चिमंगनज थाने में कार्यरत पुलिसकर्मी रानी कौशिक ने इस पर आपत्ति ली और जेसीबी को रोक दिया। मामला विधायक पारस जैन के पास भी पहुंचा बाद में सुबह पूर्व पार्षद और वर्तमान में पार्षद राखी कड़ेल के पिता मांगीलाल सुबह कॉलोनी पहुंचे तो पुलिसकर्मी कौशिक ने विरोध किया और कड़ेल को खरी खोटी सुनाई। कहा पार्षद हो तो पार्षद की तरह काम करो। एक जगह चाय पीते हो और दूसरी जगह पैसा मांगते हो।
पहलवानी कर रहे हो
हंगामे के दौरान पुलिसकर्मी कौशिक ने कहा आपके पास परमिशन हो तो बताओ। पहलवानी कर रहे हो, पार्षद हो कि क्या हो। काफी देर तक हंगामे के बाद भी पानी निकासी के लिए कच्चे रास्ते का काम नहीं हो सका।
एसपी को दूंगा आवेदन..
मामले में कड़ेल ने अक्षरविश्व से कहा पुलिसकर्मी रानी कौशिक ने कल रात भी जेसीबी को काम करने से रोका और आज सुबह भी विरोध कर तकरार की। मामले में एसपी को आवेदन दूंगा। कच्चा नाला जहां बना रहे वहां से कौशिक का घर भी दूर है। इसके बाद भी विरोध किया जा रहा।