मक्सी रोड पर रात 11 बजे दो पक्षों के बीच विवाद, लट्ठ और चाकुओं से हमला
पार्षद कुवाल के परिवार और पड़ोसियों में मारपीट, 6 घायल
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:वार्ड 40 के पार्षद जितेंद्र कुवाल के परिवार और उनके पड़ोसियों के बीच सोमवार रात विवाद हो गया। जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से लाठी,डंडे और लोहे के सरिए से एक दूसरे पर वार किए गए। दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस कायमी की है।
रात 11 बजे की घटना बताई जा रही है। मक्सी रोड़ गली नंबर 7 में पार्षद जितेंद्र कुवाल का पुत्र सतीश घूम रहा था। पड़ोस में रहने वाले लक्की ने उसे गली में घूमने के लिए टोका और मारपीट की। मारपीट में और लक्की, उसका भाई दीपक और रूपेश हथियार लेकर आए और हमला कर दिया।
वहीं लक्की का आरोप है कि सतीश गली में ही एक घर आता रहता था। इसके लिए टोका तो उसने मुझ पर हमला कर दिया। बताया जाता है कि दोनों पक्षों ने लाठी, डंडे और चाकूओं से एक दूसरे पर वार किए। पुलिस ने बताया घटना में पार्षद जितेंद्र कुवाल, उनकी पत्नी पिंकी कुवाल और पुत्र सतीश को चोंट आई है। सतीष के सिर में गंभीर चोंट होने पर उसे आईसीयू में रखा गया है। दूसरे पक्ष से लक्की, दीपक और रूपेश को चोंट आई है।
दोनों पक्षों के छह लोगों पर प्रकरण दर्ज
पुलिस ने बताया दीपक रायकवार की रिपोर्ट पर पराग, जितेंद्र और सतीष के खिलाफ धारा 323,506,294 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। दूसरे पक्ष से जितेंद्र कुवाल की शिकायत पर मोतीलाल,लक्की, दीपक और रूपेश के खिलाफ धारा 452,323,294,506 और 34 में केस दर्ज कर जांच शुरू की है।