क्रूज ड्रग केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने गुरुवार को एक्ट्रेस अनन्या पांडे और शाहरुख खान के घर पर रेड की। अनन्या को आज दोपहर 2 बजे पूछताछ के लिए समन किया गया था, लेकिन वे तकरीबन दो घंटे की देरी से NCB ऑफिस पहुंचीं।
शाम 4 बजे से ही अनन्या से एनसीबी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। अनन्या से महिला एनसीबी अफसर की मौजूदगी में पूछताछ की जा रही है। इस दौरान अधिकारी उनसे आर्यन खान और इस केस से जुड़ी ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं। अनन्या पांडे के लिए सवालों की पूरी लिस्ट तैयार की गई है। एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े भी अनन्या से पूछताछ कर रहे हैं। अनन्या से सवाल पूछे जा सकता है कि आपने भी आर्यन खान संग ड्रग्स ली थी या नहीं?