Friday, September 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारपीएचई की टीम आज भी काटेगी अवैध नल कनेक्शन

पीएचई की टीम आज भी काटेगी अवैध नल कनेक्शन

पीएचई की टीम आज भी काटेगी अवैध नल कनेक्शन

जूना सोमवारिया क्षेत्र में 400 से ज्यादा काटे कनेक्शन, टैंकरों से भेजा गया पानी

आगर रोड पर थाने के सामने भी अवैध कनेक्शन की शिकायत

अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।जूना सोमवारिया क्षेत्र में अवैध नल कनेक्शन काटने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहेगा। मंगलवार रात तक 400 से अधिक कनेक्शन काटे गए। आगर रोड पर चिमनगंज थाने के सामने भी अवैध कनेक्शन होने की शिकायतें अफसरों के पास पहुंची है।

जूना सोमवारिया क्षेत्र में बड़ी संख्या में मिले अवैध नल कनेक्शन से हलचल मची हुई है। शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह अवैध कनेक्शन के कारण जलप्रदाय व्यवस्था प्रभावित हो रही। यह सवाल भी खड़ा हो गया है कि पुराने अफसरों और पार्षदों ने अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की।

इससे जलप्रदाय व्यवस्था पर असर पड़ रहा। जो लोग कनेक्शन लेकर पानी ले रहे, वहां पूरे प्रेशर से पानी पहुंच नहीं पा रहा। टीम बुधवार को भी जूना सोमावरिया क्षेत्र में कार्रवाई जारी रखेगी। क्षेत्र में रात को टैंकरों से पानी उपलब्ध कराया गया। जल कार्य समिति प्रभारी शिवेंद्र तिवारी ने उपयंत्रियों को बुधवार सुबह 11 बजे से अवैध कनेक्शन काटने का निर्देश दिया है।

इधर…दोपहर तक पानी सप्लाई नहीं

बुधवार को उज्जैन उत्तर क्षेत्र में दोपहर तक जलप्रदाय नहीं हो सका। मंगलवार को 400 एमएम राइजिंग मेन से 400 अवैध कनेक्शन काटे गए। इसके कारण 400 एमएम लाइन पर मेंटेनेंस होने से यह स्थिति बनी। हालांकि भैरवगढ़ क्षेत्र में पानी की सप्लाई की जा सकी।

कोई बड़ी शिकायत नहीं

अपर आयुक्त आरएस मंडलोई और आदित्य नागर ने विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। अपर आयुक्त मंडलोई ने बताया बुधवार को सामान्य रूप से जलप्रदाय हुआ। कहीं से कोई बड़ी शिकायत नहीं मिली।

मोबाइल की टॉर्च से मेंटेनेंस :मंगलवार देर रात तक जूना सोमवारिया क्षेत्र में 400 एमएम लाइन का मेंटेनेंस कार्य किया गया। अंधेरा होने के कारण कर्मचारियों ने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में यह काम किया।

पैसा कौन वसूल करेगा? :अवैध नल कनेक्शन काटे जा रहे लेकिन जिन लोगों ने अवैध कनेक्शन लिए, उनसे बिल की राशि भी वसूली की जाना चाहिए। वेध कनेक्शन से पानी लेने वाले घरों से यह सवाल उठ रहा है। अब तक जिम्मेदारों ने यह कार्रवाई क्यों नहीं की।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर