Monday, June 5, 2023
Homeदेशपीएम मोदी ने किया रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन

पीएम मोदी ने किया रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन

मध्य प्रदेश के भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने एक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पीएम मोदी ने उद्घाटन के बाद कहा कि नाम बदलने से स्टेशन का महत्व बढ़ा है. बता दें कि इस स्टेशन का नाम पहले हबीबगंज रेलवे स्टेशन था, जिसे बदलकर अब रानी कमलापति कर दिया गया है. स्टेशन को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के साथ तैयार किया गया है. इस स्टेशन में लोगों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय रेल का भविष्य कितना आधुनिक है, कितना उज्जवल है इसका प्रतिबिंब भोपाल के इस भव्य रेलवे स्टेशन में जो भी आएगा उसे दिखाई देगा. उन्होंने कहा, “स्टेशन पर भीड़-भाड़, गंदगी. ट्रेन के इंतज़ार में घंटों की टेंशन. स्टेशन पर बैठने-खाने-पीने की असुविधा. ट्रेन के भीतर गंदगी. सुरक्षा की चिंता. दुर्घटना का डर. ये सबकुछ एक साथ दिमाग में चलता रहता था. भारत कैसे बदल रहा है, सपने कैसे सच हो सकते हैं, ये देखना हो तो आज इसका एक उत्तम उदाहरण भारतीय रेलवे भी बन रही है.”

स्टेशन का महत्व बढ़ा: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भोपाल के इस ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन का सिर्फ कायाकल्प ही नहीं हुआ है, बल्कि गिन्नौरगढ़ की रानी कमलापति का इससे नाम जुड़ने से इसका महत्व भी और बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि गोंडवाना के गौरव से आज भारतीय रेल का गौरव भी जुड़ गया है. पीएम ने कहा, “भारत कैसे बदल रहा है सपने कैसे सच हो सकते हैं, ये देखना हो तो आज इसका एक उत्तम उदाहरण भारतीय रेलवे भी बन रही है. 6-7 साल पहले तक, जिसका भी पाला भारतीय रेल से पड़ता था, तो वो भारतीय रेल को ही कोसते हुए ज्यादा नजर आता था.”

एयरपोर्ट जैसी सुवाएं मिलेंगी: PM मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, “आज रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के रूप में देश का पहला आईएसओ सर्टिफाइड, देश का पहला पीपीपी मॉडल आधारित रेलवे स्टेशन देश को समर्पित किया गया है. जो सुविधाएं कभी एयरपोर्ट में मिला करती थीं, वो आज रेलवे स्टेशन में मिल रही हैं. आज का भारत, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए रिकॉर्ड निवेश तो कर ही रहा है. ये भी सुनिश्चित कर रहा है कि प्रोजेक्ट्स में देरी ना हो, किसी तरह की बाधा ना आए. हाल में शुरू हुआ, पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान, इसी संकल्प की सिद्धि में देश की मदद करेगा.”

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!