टॉवर चौक पर हुई चोरी की वारदात में पुलिस के पास सुराग नहीं
पुलिस की रात्रि गश्त में लापरवाही.. अब रात में गुजरने वालों से नहीं होती पूछताछ…
उज्जैन। माधव नगर थाना क्षेत्र के टॉवर चौक मुख्य चौराहे पर नमकीन और एव्हरफ्रेश की दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। शहर के बीचों बीच हुई चोरी की इस वारदात ने पुलिस की रात्रि गश्त की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि वारदात की इस घटना से कुछ ही कदम की दूरी पर अंबेडकर प्रतिमा के सामने माधव नगर थाने की डायल 100 खड़ी रहती है।
शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात टॉवर चौक पर अंबेडकर प्रतिमा के पीछे जैन नमकीन एंड एव्हरफ्रेश में चोरी की वारदात हुई थी। बदमाशों ने केवल 3.15 घंटे के बीच वारदात को बड़े ही आराम से वारदात को अंजाम दे दिया था। दुकान के संचालक राजेंद्र जैन के मुताबिक 11.45 बजे वे दुकान से रवाना हुए थे। वहीं रात 3 बजे से अखबार बांटने वाले हॉकर यहां पहुंचना शुरू हो जाते हैं। इस सवा तीन घंटे के बीच जिस तरह बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया यह पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।
पहले हर चौराहे पर तैनात रहती थी पुलिस
उज्जैन पुलिस की कार्यप्रणाल सुस्त हो गई है इसकी वजह से अपराधी बैखोफ गए हैं। यह तो निश्चित है कि चोरी करने के लिए बदमाश सडक़ मार्ग से ही आए होंगे।
सवाल यह उठता है कि आते वक्त या वारदात कर वापस लौटते वक्त गश्त बदमाशों का पुलिस से सामना ही नहीं हुआ। कुछ साल पहले तक रात्रि गश्त के दौरान हर चौराहे पर पुलिस जवान मौजूद रहते थे वे हर आने जाने वाले व्यक्ति से रात्रि के समय सडक़ से गुजरने का कारण पूछते थे। अब भी पुलिस का वो सिस्टम तो है लेकिन सख्ती से इसका पालन नहीं होता। यही कारण है कि चोरी की वारदातें बढ़ गई है।
चोरी की वारदात में जांच की जा रही है जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। रात्रिगश्त में पुलिस मुस्तैद होती है अब और सख्ती की जाएगी।-आकाश भूरिया, एएसपी