उज्जैन। माधव सेवा न्यास भारत माता मंदिर के माध्यम से 15 मई से अनुपम सेवा की जा रही है। दोपहर 12 से 3 बजे के मध्य शहर के मुख्य चौराहों पर तपती दोपहरी में सेवारत पुलिस जवानों को शीतल पेय पिलाया जा रहा है। न्यास सचिव विपिन आर्य ने बताया कि इस तपती गर्मी में कई संस्थाएं शीतल जल की प्याऊ खोलते है।
जिस प्रकार तपती गर्मी में नगर की यातायात, सुरक्षा व्यवस्था और प्रोटोकॉल आदि व्यवस्थाओं में पुलिस, ट्रैफिक जवान कर्तव्य का निर्वहन करते है तो क्यों न हम भी अपना कर्तव्य निभाये और उनके प्यासे कंठ को ठंडे शर्बत से तृप्त करें, इसी भाव से न्यास द्वारा गत दो वर्ष पूर्व मई-जून के महीनों में यह सेवा प्रारंभ की थी। बीच में कोरोना के कारण बंद रखना पड़ी।