Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारपुलिस ने सुबह गुंडों को चेताया फिर तोड़ा हत्या के आरोपी का...

पुलिस ने सुबह गुंडों को चेताया फिर तोड़ा हत्या के आरोपी का मकान…

पुलिस ने सुबह गुंडों को चेताया फिर तोड़ा हत्या के आरोपी का मकान…

पुलिस बल निकला गुंडे-बदमाशों को भय दिखाने के लिए माइक और ढोल नगाड़ों के साथ

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।पिछले दिनों फ्रीगंज में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने गोली चलाकर एक बदमाश की हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने रविवार को एक आरोपी को इंजीनियरिंग कॉलेज क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पुलिस को देखकर भागने के प्रयास में वह गिरकर घायल हुआ है।

सोमवार सुबह पुलिस ने बदमाश के हरिनगर पिपलीनाका स्थित मकान को जमींदोज करवा दिया। इसके पहले एएसपी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ढोल नगाड़े के साथ जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में निकला और माइक से एनाउंस कराकर गुण्डागर्दी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

पिछले दिनों फ्रीगंज क्षेत्र में राजू द्रोणावत की गोली मारकर हत्या के मामले में गिरफ्तार धर्मेन्द्र सिसौदिया ने पुलिस को पूछताछ में चार अन्य लोगों के नाम बताए हैं। पुलिस द्वारा बाबू भारद्वाज के अलावा अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है। सुबह जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में ढोल नगाड़ों के साथ एनाउंसमेंट कर रही पुलिस अफसरों की टीम पीपलीनाका स्थित धर्मेन्द्र सिसौदिया के घर पहुंची और नगर निगम की टीम की मदद से उसके मकान को तोड़ा गया।

द्रोणावत हत्याकांड में 4 अन्य बदमाशों के नाम सामने आये

पुलिस गिरफ्त में आये धर्मेन्द्र ने पुलिस पूछताछ में 4 अन्य आरोपियों के हत्याकांड में शामिल होने की बात कबूली और बताया कि राजू कांटे ने राजू की रैकी की थी जबकि प्लानिंग में बाबू भारद्वाज के अलावा विजय भदाले, राजेश चतुर्वेदी और रितेश पांडे भी शामिल थे। सभी की राजू द्रोणावत से अपनी-अपनी दुश्मनी थी जिसमें विजय भदाले का लेनदेन, राजू का मारपीट और राजेश व रितेश का पैसे के लेनदेन का विवाद था।

ढोलक के साथ निकले पुलिस बल को देख लोग चौंके

शहर में पिछले एक माह से अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। गुंडे बदमाशों द्वारा खुलेआम गोली चलाकर हत्या और हफ्तावसूली, चाकूबाजी, मारपीट की वारदातों को अंजाम दिये जाने के बाद पुलिस ने अब बदमाशों में भय पैदा करने के लिये ढोल नगाड़ों का सहारा लिया है।

सोमवार सुबह करीब 8 बजे पुलिस अफसर जीवाजीगंज थाने में एकत्रित हुए। यहीं पर ढोल वालों को भी बुलाया गया। साथ ही एक ई रिक्शा जिसमें स्पीकर लगे थे उसे साथ लेकर अलग-अलग थानों के प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ हेलावाड़ी पहुंचे। ढोल की थाप के पीछे पुलिस अफसरों को चलते देख लोग चौंक गए। उन्हें समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है, किसी को लगा कि कोई नेता आने वाला है तो किसी को लगा जुलूस निकलेगा, लेकिन हुआ ठीक उलट। पुलिस अफसर हेलावाड़ी में रहने वाले बदमाश रिजवान के मोहल्ले में पहुंचे।

माइक से एनाउंस किया गया कि रिजवान नामक बदमाश द्वारा यदि आपराधिक गतिविधियां की जाती है तो उसके खिलाफ पुलिस द्वारा विधि सम्मत कार्यवाही की जावेगी। इसके बाद पुलिस का काफिला तिलकेश्वर बस्ती होते हुए पीपलीनाका पहुंचा। यहां भी पुलिस को देखकर आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। यहीं खड़े लोग यह भी चर्चा करते नजर आये कि गुण्डे बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं रहा इसलिये अब पुलिस को ढोल नगाड़े बजाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना पड़ रही है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर