उज्जैन। माकड़ोन तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पाट के पुलिस सहायता केंद्र को पूर्ण पुलिस चौकी का दर्जा दिलाने की मांग गृहमंत्री के नाम एसपी को ज्ञापन सौंपकर सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष ने की।
सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा ने बताया कि उज्जैन जिले की माकड़ोन तहसील के ग्राम पाट पर एक पुलिस सहायता केंद्र है जो नैरोगेज रेलवे के वर्षों पुराने जर्जर हो चुके साधारण भवन में स्थापित है। साथ ही यह पुलिस सहायता केंद्र पाट उज्जैन-झालावाड़ नवनिर्मित फोरलेन पर स्थित है और अपराध की दृष्टि से अति संवेदनशील है।
इसे देखते हुए पुलिस सहायता केंद्र को पूर्ण पुलिस चौकी में तब्दील कर अधिक अधिकार सम्पन्न बनाया जाए ताकि क्षेत्र में लोगों को पुलिस सुरक्षा मिल सके। साथ ही यह सहायता केंद्र मध्यप्रदेश को राजस्थान से जोडऩे वाले फोरलेन हाईवे पर होने के कारण कई प्रकार के संगीन अपराधियों, तस्करों, चोर, लुटेरों आदि की धरपकड़ में अहम भूमिका निभाता है। इस कारण से पूर्ण चौकी का दर्जा दिया जाए। इस आशय का ज्ञापन एसपी सतीश शर्मा को गुरुवार को सौंपा गया।